CM Akhilesh Yadav Speech Today LIVE || मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मोदी पर तीखा हमला कहा || Live News INDIA

2017-02-27 19

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी पर सोमवार को तीखा हमला बोला। ऊंचाहार में एक रैली में कहा, अब तो गधों के भी विज्ञापन आने लगे हैं। यह विज्ञापन गुजरात के गधों के हैं। पहले इंसानों के विज्ञापन आते थे, पर अब विज्ञापन के जरिये गुजरात के गधों को प्रचारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कर रहे हैं। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे गुजरात के गधों का प्रचार बंद करें।
सपा मुखिया व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को चुनावी सभाओं में पीएम नरेन्द्र मोदी को करारा जवाब दिया।कहा, प्रधानमंत्री काशी से चुनकर आते हैं। वह गंगा मैया की कसम खाकर बताएं कि काशी को 24 घंटे बिजली मिल रही या नहीं।अखिलेश ने कहा, पीएम मोदी ने पहले कहा कि मुझे गंगा मैया ने बुलाया है, फिर कहा कि मुझे यूपी ने गोद लिया है। अब तो कमाल हो गया। वह कह रहे हैं कि रमजान पर बिजली मिले तो दिवाली पर भी मिलनी चाहिए।शायद प्रधानमंत्री को सही जानकारी नहीं है। वह कांशी से चुनकर आए हैं तो सच बोले। उनकी पार्टी के बुजुर्ग विधायक श्यामदेव राय चौधरी (दादा) ने अनशन किया था। हमने उन्हें लखनऊ बुलाकर बात की। उनकी मांग पर हमने काशी को 24 घंटे बिजली दी।अखिलेश बोले, हमारे यहां गांवों में गंगा मैया की कसम खाकर सच बोला जाता है। प्रधानमंत्री गंगा मैया की कसम खाकर बताए कि काशी को 24 घंटे बिजली मिल रही है या नहीं।कहा, दिवाली, रमजान की बात बाद में करना, पहले काशी की बात करो।सीएम ने प्रधानमंत्री से कहा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में आपकी सरकार हैं। वहां किसानों की कर्ज माफी करा दीजिए ताकि यहां के लोगों को भरोसा हो जाए।
__